India captain Virat Kohli did not have a good day at Chennai on Saturday as he made two DRS blunders. The first miss was against Ben Stokes and the second one was against Joe Root. Kohli-led India had all their reviews with England having six wickets still in hand. The first one was against Stokes who was trying to reverse sweep Ravichandran Ashwin off his line. He missed it and it hit him on his gloves, Kohli took the DRS and lost it. The one in which Root was involved, the bowler was Shahbaz Nadeem on this occasion. Root missed it completely while trying to defend an overpitched ball. The replay showed that the ball was sailing over the stumps and Root had survived.
विराट कोहली और उनका डीआरएस से तालुक्क कुछ ख़ास रहा नहीं है. कोहली का इतिहास रिव्यू लेने में काफी खराब रहा है. अब इसकी वजह क्या है? ये आप लोग बेहतर तरीके से ही जानते होंगे. पर हाँ, चेन्नई टेस्ट मैच में एक बार फिर क्रिकेट फैन्स ने कोहली की कप्तानी और उनके लिए गए फैसले पर जमकर आपत्ति जताई. जब कोहली ने पहली पारी के दूसरे दिन ही तीनों रिव्यू गंवा दिया. हद तो तब हो गयी जब लगातार चार गेंद के भीतर ही कोहली ने दो रिव्यू गंवा दिया. इस पर क्रिकेट फैन्स सहित कई क्रिकेट एक्सपर्ट भी हैरान हो गए. पर कोहली डीआरएस का फैसला लें और वो सही हो जाए. ऐसा तो बहुत कम ही देखने को मिलता है. कोहली की कप्तानी की आलोचना इस मैच में इसलिए भी हो रही है क्योंकि उन्होंने कुलदीप यादव की जगह शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया.
#Kohli #Chennai #INDvsENG